हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हस्तशिल्प से जुड़ी महिलाओं को मंच मुहैया करवाने के लिए सुजानपुर में सेमिनार, भारी तादाद में महिलाओं ने लिया हिस्सा

हमीरपुर के सुजानपुर में हस्तशिल्पियों के घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार को प्रोत्साहन देने के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में विभिन्न सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने हिस्सा लिया.

हमीरपुर में हस्तशिल्पियों के लिए सैमिनार का आयोजन

By

Published : Nov 4, 2019, 10:02 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर में हस्तशिल्पियों के घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार को प्रोत्साहन देने के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हस्तशिल्पियों के लिए स्थायी रोजगार और उद्यमिता विकास के लिए एक रोड मैप तैयार करना था. सेमिनार में विभिन्न सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने हिस्सा लिया.

एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) के सहयोग से प्रयास सोसाइटी की तरफ से सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शिल्पी बेक्टा एसडीएम सुजानपुर, कीर्ति चंदेल बीडीओ सुजानपुर, अवनीश परमार प्रयास संस्था के प्रमुख, राकेश कुमार डीजी उद्योग विभाग और ओपी मल्होत्रा शिल्प गुरु ने हस्तशिल्प कला की खूबियों से अवगत करवाया.

वीडियो

कार्यक्रम के समन्वयक एवं प्रयास संस्था के अध्यक्ष अवनीश परमार ने बताया कि निर्यात व्यवसाय अत्यधिक विशिष्ट कार्य क्षेत्र है और प्रतिस्पर्धी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सफलता संभव नहीं होगी, जब तक निर्यात योजना और प्रबंधन के लिए अधिक व्यावहारिक दृष्टिकोण नहीं अपनाया जाता है. उन्होंने बताया कि यह सेमिनार हिमाचल में पहली बार आयोजित किया जा रहा है और इसके बेहतर परिणाम आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details