हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिझड़ी पंचायत के दो वार्डों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन, SDM ने जारी किए आदेश

पंचायत बिझड़ी के दो वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. एसडीएम प्रदीप कुमार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. हमीरपुर में कोरोना वायरस के 389 केस हो गए हैं. इनमें से 76 एक्टिव केस हैं और 309 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं.

Bijri as Containment Zone
Bijri as Containment Zone

By

Published : Aug 14, 2020, 3:59 PM IST

हमीरपुरः कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के कारण पंचायत बिझड़ी के दो वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. बड़सर के एसडीएम प्रदीप कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत बिझड़ी के वार्ड 2 सांख्यान गली में सुखदेव सांख्यान के घर से लेकर लखोह सडक़ के नीचे पुराने सीडीपीओ कार्यालय भवन तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसी प्रकार वार्ड नंबर 4 में पंचायतघर के सामने सडक़ के नीचे की तरफ ओम प्रकाश के घर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति या वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी और जरूरी सेवाओं में लगे व्यक्तियों व वाहनों को इसमें छूट रहेगी. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी.

एसडीएम ने कहा कि इन क्षेत्रों में अगले आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल या वाहन से यात्रा कर सकेगा. न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सडक़ पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा.

वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के 389 केस हो गए हैं. इनमें से 76 एक्टिव केस हैं और 309 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि 4 व्यक्तियों ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है. अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 3836 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1334 एक्टिव केस हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 2449 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 34 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.

ये भी पढ़ें-माता-पिता के सामने बेटे की हत्या, पड़ोसी के साथ चल रहा था जमीनी विवाद

ये भी पढ़ें-गग्गल पुलिस थाने में निकले 16 किंग कोबरा, थाने में मची अफरा-तफरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details