हमीरपुर: जिला पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों से रू-ब-रू करवाने के लिए अनूठी पहल शुरू की है. स्कूली छात्रों को साथ लेकर जिला पुलिस अब सड़कों से गुजरने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में जुट गई है.
हमीरपुर पुलिस की नई पहल, स्कूली छात्रों के साथ मिलकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक - Drivers aware of traffic rules
शुक्रवार को निजी स्कूल के छात्रों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति रूबरू करवाया और नियमों की बारीकियां भी जानी.
इसी पहल के तहत शुक्रवार को पक्का भरो चौक पर निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने सीट बेल्ट लगाने, ओवर स्पीड ना चलने, हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने समेत अन्य प्रावधानों के प्रति जागरूक किया.
बता दें कि इस पहल के तहत हर थाना क्षेत्र में पुलिस अब अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत थाना क्षेत्र में आने वाले स्कूली बच्चों को यातायात नियमों से रू-ब-रू की करवाया जाएगा और इन बच्चों के माध्यम से लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा.