बड़सर: नगर पचांयत भोटा में सोमवार को बड़सर के कार्यकारी एसडीएम ओपी शर्मा की अध्यक्षता में शपथ समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सभी पार्षदों सपना सोनी, संजय धीमान, सुषमा बाला, राजो देवी, वीना देवी, अश्वनी सोनी, वलदेव राज को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर नायब तहसीलदार रामेश शर्मा समेत कई अन्य शामिल रहे.
सपना सोनी अध्यक्ष नियुक्त
शपथ समारोह में सभी पार्षदों ने सपना सोनी के नाम का समर्थन किया और उसके तुरन्त बाद सपना सोनी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए संजय धीमान को सभी पार्षदों की ओर से नामांकित किया गया. संजय धीमान को उपाध्यक्ष चुना गया. इसके बाद सभी पार्षदों की ओर से विशाल रैली का आयोजन किया. इसमें शिव मन्दिर से भोटा बाजार से गुजरते हुए विश्रामगृह तक रैली निकाली गई.
ताजपोशी के बाद जताया आभार