हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट पोस्ट कोड और जूनियर ड्राफ्ट्समैन की लिखित परीक्षाओं का परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट पोस्ट कोड 809 809, ड्राफ्ट्समैन पोस्ट कोड 816, ऑपरेटर पोस्ट कोड 811 का परिणाम घोषित कर दिया है.

photo
फोटो

By

Published : May 30, 2021, 2:33 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट पोस्ट कोड 809 के 14 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट के 11 पदों को भरने के लिए प्रदेश भर से 724 आवेदन आए थे, इनमें से 440 आवेदन अस्थायी तौर पर स्वीकार किए थे.

टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट पोस्ट कोड 809

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 17 दिसंबर को ली गई लिखित परीक्षा में 118 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि 322 अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि 118 उम्मीदवारों में से 44 उम्मीदवारों का चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया गया है. पहली जुलाई को इन पदों के लिए मूल्यांकन किया जाएगा.

चयनित उम्मीदवारों की सूची

809000017, 809000025, 809000040, 809000045, 809000058, 809000060, 809000066, 809000070, 809000083, 809000087, 809000091, 809000094, 809000095, 809000096, 809000098, 809000107, 809000110, 809000114, 809000116, 809000118, 809000122, 809000128, 809000143, 809000149, 809000180, 809000186, 809000235, 809000261, 809000269, 809000287, 809000306, 809000318, 809000340, 809000353, 809000358, 809000368, 809000371, 809000408, 809000415, 809000416, 809000418, 809000422, 809000426 , 809000435.

ड्राफ्ट्समैन पोस्ट कोड 816

ड्राफ्ट्समैन पोस्ट कोड 816 के 5 पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 5 पदों के लिए प्रदेश भर से 1226 आवेदन आए थे, इनमें से 763 आवेदन अस्थायी तौर पर स्वीकार किए गए थे. 22 दिसम्बर को इन पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 334 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि 429 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. 334 उम्मीदवारों में से 19 उम्मीदवारों का चयन अगली चयन प्रक्रिया के लिए किया गया है. इन पदों के लिए पहली जुलाई को मूल्यांकन किया जाएगा.

चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर

816000031, 816000048, 816000052, 816000085, 816000163, 816000176, 816000181, 816000194, 816000228, 816000250, 816000302, 816000308, 816000365, 816000377, 816000465, 816000542, 816000586, 816000591 , 816000649.

ऑपरेटर पोस्ट कोड 811

ऑपरेटर पोस्ट कोड 811 के तहत भरे जाने वाले 6 पदों के लिए ली गई लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. प्लांट ऑपरेटर के 6 पदों को भरने के लिए प्रदेश भर से 1749 आवेदन आए थे, उनमें से 1370 आवेदनों को अस्थायी तौर पर स्वीकार किया गया था. 9 जनवरी को आयोजित लिखित परीक्षा में 726 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 644 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. 726 उम्मीदवारों में से 11 उम्मीदवारों का अगली चयन प्रक्रिया के लिए चयन कर लिया गया है. 1 जुलाई को इन पदों का आयोग कार्यालय में मूल्यांकन किया जाएगा.

चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर

811000007, 811000027, 811000102, 811000266, 811000613, 811000731, 811000825, 811000834, 811000847, 811000853, 811000941, 811000993, 811001005, 811001037, 811001123, 811001134, 811001214, 811001254, 811001278, 811001288, 811001339.

ये भी पढ़ें:स्कूल में शिक्षकों के बुलाने पर 1 जून को बैठक, अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद होगा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details