हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अभी तो पहली ही बारिश है साहब! तालाब में बदली सडकें खोल रही तैयारियों की पोल - drainage problems

प्रदेश में मानसून की पहली बारिश हुई और प्रशासन के पसीने छूटने लग गए. हर साल बरसात का मौसम प्रदेश को करोड़ों के जख्म दे जाता है. बावजूद इसके मौजूदा विभाग बरसात से निपटने के लिए तैयार नहीं दिख रहे. प्रदेश में गुरुवार को हुई बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी. पहली बारिश में ही उपमंडल बड़सर के कई इलाकों की सड़कें तालाब बन गईं.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jul 4, 2019, 9:39 PM IST

हमीरपुर: जिला में मूसलाधार बारिश के बाद लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के दौरान उपमंडल के बिझड़ी बाजार की पहले से अवरुद्ध निकासी-नालियों के कारण सड़कें तालाब बन गईं. इस दौरान स्थानीय दुकानदार जैसे-तैसे पानी को दुकानों में घुसने से बचाने के लिए प्रयास करते नजर आए.

वीडियो.

बारिश के दौरान हमीरपुर बाजार में स्थानीय दुकानदारों ने अपनी छत का पानी सीधे सड़कों पर छोड़ दिया. दुकानदारों ने डाउन पाइप की व्यवस्था नहीं की है, लेकिन हैरानी की बात है कि लोक निर्माण विभाग सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है .

इसके अलावा उपमंडल के तहत बाडा बाजार में अधूरे पेवर ब्लॉक्स का कार्य लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. अधूरे काम के कारण लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया और उन्हें परेशानी के अलावा आर्थिक हानि भी उठानी पड़ी. लोगों ने विभाग से मांग की है कि पिछले कई महीनों से अधूरे पड़े इस कार्य को जल्द पूरा करवाया जाए, नहीं तो लोग विभाग का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे. मौके पर पहुंची सठवीं पंचायत प्रधान पूनम कपलेश ने कहा कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग को जल्द ही ज्ञापन सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details