हमीरपुर:बायोमेट्रिक मशीनें न चलने के कारण डिपो धारकों को राशन वितरण करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. डिपो संचालक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि बीते चार सालों से भाजपा सरकार में बायोमेट्रिक मशीनें राशन वितरण के लिए दी गई थी. उनमें सिग्नल की समस्या पेश आती है. जिसके चलते राशन का वितरण सही ढंग से नहीं हो पाता है. जिस कारण डिपुओं के बाहर राशन लेने वालों की लंबी-लंबी लाइने लग जाती हैं. जिस कारण लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
डिपो संचालक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि डिपो धारकों को बायोमेट्रिक मशीनों में डालने के लिए जो सिम कार्ड दिए हैं वह बीते 4 वर्षों से बंद पड़े हैं. डिपो धारकों को अपने निजी सिम कार्ड का उपयोग करके जैसे तैसे राशन वितरण करना पड़ रहा है. जिस कारण समस्या पेश आ रही है. (distribution of ration through biometric machine)