हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर कॉलेज में परीक्षा के दौरान होगी थर्मल स्कैनिंग, 17 अगस्त से शुरू होंगे एग्जाम

17 अगस्त से महाविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी इन परीक्षाओं में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सीटिंग अरेंजमेंट किया जा रहा है. कॉलेज प्रबंधन की तरफ से हैंड सेनिटाइजर और थर्मल स्कैनर का प्रबंध कर लिया गया है ताकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों के हाथ सेनिटाइज करवाए जा सके.

Hamirpur college exams
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर

By

Published : Aug 8, 2020, 7:51 PM IST

हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर प्रबंधन ने परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 17 अगस्त से महाविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी इन परीक्षाओं में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सीटिंग अरेंजमेंट किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से परीक्षार्थियों का बचाव हो सके.

कॉलेज प्रबंधन की तरफ से हैंड सेनिटाइजर और थर्मल स्कैनर का प्रबंध कर लिया गया है ताकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों के हाथ सेनिटाइज करवाए जा सके. विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा सके. कॉलेज की प्राचार्य अंजू बत्ता सहगल ने कहा कि परीक्षा के दौरान तमाम सावधानियां बरती जाएंगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान इस तरीके से सीटिंग अरेंजमेंट किया जाएगा ताकि सामाजिक दूरी के नियम की पालना हो सके.

वीडियो रिपोर्ट

अंजू बत्ता सहगल ने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी को जुकाम या फ्लू पाया जाता है तो उसे अलग कमरे में परीक्षा देने के लिए सुविधा दी जाएगी. बता दें कि कॉलेज प्रबंधन थर्मल स्कैनिंग के बिना परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं देगा. जिला भर के सरकारी कॉलेजों में इस तर्ज पर ही इंतजाम किए जा रहे हैं.

पढ़ें:कोरोनाकाल में हिमाचल को हुआ 30 हजार करोड़ का नुकसान: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details