हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर प्रबंधन ने परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 17 अगस्त से महाविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी इन परीक्षाओं में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सीटिंग अरेंजमेंट किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से परीक्षार्थियों का बचाव हो सके.
कॉलेज प्रबंधन की तरफ से हैंड सेनिटाइजर और थर्मल स्कैनर का प्रबंध कर लिया गया है ताकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों के हाथ सेनिटाइज करवाए जा सके. विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा सके. कॉलेज की प्राचार्य अंजू बत्ता सहगल ने कहा कि परीक्षा के दौरान तमाम सावधानियां बरती जाएंगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान इस तरीके से सीटिंग अरेंजमेंट किया जाएगा ताकि सामाजिक दूरी के नियम की पालना हो सके.