हमीरपुर:पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के पहले चरण में रविवार को जिला के विकास खंडों की 85 ग्राम पंचायतों में औसतन 75.77 फीसदी मतदान हुआ.
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि इन 85 पंचायतों में कुल 1,27,690 मतदाताओं में से 96,756 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 52030 महिलाओं और 44726 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले.
विकास खंड बिझड़ी की 18 पंचायतों में 76.07, विकास खंड नादौन की 20 पंचायतों में 74.41, विकास खंड बमसन की 17 पंचायतों में 77.88, विकास खंड भोरंज की 13 पंचायतों में 73.77, विकास खंड हमीरपुर की 9 पंचायतों में 78.04 और विकास खंड सुजानपुर की 8 पंचायतों में 76.30 प्रतिशत मतदान हुआ.
85 ग्राम पंचायतों हुआ मतदान
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवाश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना संकट के मद्देनजर विशेष सावधानियों के साथ जिला के छह विकास खंडों की 85 ग्राम पंचायतों के कुल 503 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान आरंभ हुआ. मतदान के प्रति आम मतदाताओं के बीच सुबह से ही काफी उत्साह दिखा. डीसी हमीरपुर ने बताया कि 10 बजे तक लगभग 14.24 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. दोपहर 12 बजे तक लगभग 33.13 फीसदी और दोपहर बाद 2 बजे तक 55.50 फीसदी वोट पड़ गए थे.
70 फीसदी से ऊपर हुआ हर पंचायत में मतदान