हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर: 85 पंचायतों के 503 मतदान केंद्रों पर गांव की सरकार के लिए लोग डालेंगे वोट

By

Published : Jan 16, 2021, 7:44 PM IST

हमीरपुर में रविवार को कुछ आपकी पंचायतों के 503 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. पंचायती राज संस्थाओं के मतदान में पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य, बीडीसी सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए इस बार भी अलग-अलग रंगों के मतपत्र बनाए गए हैं.

Hamirpur Panchayat Election News, हमीरपुर पंचायत इलेक्शन न्यूज
फोटो.

हमीरपुर:जिला हमीरपुर में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को कुछ आपकी पंचायतों के 503 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. पंचायती राज संस्थाओं के मतदान में पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य, बीडीसी सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए इस बार भी अलग-अलग रंगों के मतपत्र बनाए गए हैं.

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि पंचायत वार्ड सदस्य का मतपत्र सफेद रंग का और उपप्रधान का पीले रंग का होगा. प्रधान के मतपत्र का रंग हल्का हरा, बीडीसी सदस्य का गुलाबी और जिला परिषद सदस्य का मतपत्र हल्के नीले रंग का होगा. मतपत्रों के अलग-अलग रंगों से मतदान और मतगणना प्रक्रिया में काफी सुविधा होगी.

पहले चरण में विकास खंड बिझड़ी के बड़सर, लोहडर, झंझयाणी, रैली, टिप्पर, पाहलू, कलौहण, समैला, घोड़ीधवीरी, पथलयार, कड़साई, धबड़ियाना, धंगोट कलां, ददवीं, कुलेहडा, जनैहण, सौर, कोहडरा पंचायत, विकास खंड बमसन की खनौली, जंदडू, कक्कड़, उहल, चमनेड़, उटपुर, धरोग, समीरपुर, पंजोत, बरोहा, डाडू, बगवाड़ा, बफरी, कंज्याण, अम्मण, कैहरवीं, स्वाहल पंचायत में चुनाव होगा.

वहीं, विकास खंड भोरंज की जाहू, टिक्कर डिडवीं, मुंडखर, कक्कड़, मनवीं, आघार, ताल, पांडवी, अमरोह, पपलाह, साहनवीं, महल, पट्टा, विकास खंड सुजानपुर की खैरी, बैरी, रंगड़, डूहक, पटलांदर, टीहरा, पनोह, करोट, विकास खंड नादौन की उटप, गहली, मैड़.

हड़ेटा, गलोड़ खास, फाहल, गोईस, लहड़ा, सरेड़ी, कश्मीर, जसाई, बैहरड़, बढेड़ा, सनाही, मालग, मझेली, पनियाली, बटराण, जलाड़ी, मनसाई, विकास खंड हमीरपुर की दरोगण पति कोट, जंगलरोपा, अणू, टिब्बी, नारा, चंगर, रोपा, ललीण, अमरोह पंचायत में चुनाव होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details