हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चोरी की वारदातों से परेशान हमीरपुर के लोग, पुलिस के हाथ अभी भी खाली

नगर परिषद हमीरपुर क्षेत्र में बीते करीब एक साल में हुई चोरियों को अंजाम देने वाले शातिरों को पुलिस आज दिन तक नहीं पकड़ पाई है. लोगों का कहना है कि सभी पीड़ित संगठित होकर इस बारे में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे.

चोरी की वारदातों से परेशान हमीरपुर के लोग

By

Published : Jul 23, 2019, 6:25 PM IST

हमीरपुर: जिला में 6 महीने में 47 लाख रुपए की चोरियां हो चुकी है, लेकिन जिला पुलिस लगभग सभी मामलों में अभी तक खाली हाथ है. हैरानी तो इस बात की है कि नगर परिषद हमीरपुर क्षेत्र में बीते करीब एक साल में हुई चोरियों को अंजाम देने वाले शातिरों को पुलिस आज दिन तक नहीं पकड़ पाई है.

वीडियो

पीड़ितों का कहना है कि बीते अक्तूबर माह से अभी तक करीब सात से आठ चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है और न ही कोई सुराग जुटा पाई है. पीड़ितों का कहना है कि पुलिस महज एफआईआर दर्ज करने तक ही सीमित हैं और जब कभी आगे की कार्रवाई के बारे में पूछा जाता है तो सीसीटीवी न होने की सफाई दी जाती है. लोगों का कहना है कि सभी पीड़ित संगठित होकर इस बारे में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे.

ये भी पढ़े: रामपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, नशे की खेप समेत इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद

वहीं डीएसपी हेड क्वार्टर हमीरपुर हितेश लखनपाल ने कहा कि चोरी के मामलों को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से घर में सीसीटीवी लगाने की भी अपील की है ताकि इस तरह के मामलों को सुलझाने में पुलिस को सुराग मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details