हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: वार्ड नंबर आठ में सीवरेज की समस्या से लोग परेशान, नप के अधिकारियों पर लगाए ये आरोप - सिवरेज की समस्या

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 में स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं. स्थानीय लोगों ने कहा की यहां लोग सीवरेज की समस्या से परेशान हैं. जिसके चलते कईं बार नगर परिषद के अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन उस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है.

hamirpur
hamirpur

By

Published : Dec 19, 2020, 4:33 PM IST

हमीरपुरःनगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 में लोग सीवरेज की समस्या से परेशान हैं. इस वार्ड में किचन के पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली में सीवरेज की गंदगी आने से लोग परेशान हैं.

हालात ऐसे हैं कि कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को यह समस्या के बारे में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन उस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान की मांग उठाई है.

वीडियो स्टोरी

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी

स्थानीय निवासी बंटू का कहना है कि वार्ड नंबर 8 में एंप्लॉयमेंट दफ्तर के साथ पिछले 1 साल से यह समस्या पेश आ रही है. कई बार विभाग के अधिकारियों को बताया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. जिस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं,स्थानीय निवासी पुरुषोत्तम दत्त का कहना है कि 2 बार लिखित में नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी को अवगत करवाया गया है. यहां पर इस नाली को किचन इत्यादि का पानी छोड़ने के लिए बनाया गया है, लेकिन यहां पर सीवरेज की गंदगी भी कुछ लोगों द्वारा नालियों में छोड़ी जा रही है जिस वजह से दिक्कत पेश आ रही है, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

नगर परिषद के अधिकारी नहीं कर रहे कार्यवाही

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद यहां पर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को नगर परिषद द्वारा नोटिस जारी नहीं किए जा रहे हैं. लोगों की समस्या के लिए नगर परिषद के अधिकारी संजीदा नहीं है जिस वजह से समस्या जस की तस बनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details