हमीरपुरः बड़सर थाना पुलिस ने क्षेत्र के बणी में एक दुकान से 150 ग्राम चरस और 50 हजार नगदी बरामद की है. मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बडसर में 150 ग्राम चरस व 50 हजार नकदी के साथ एक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - हमीरपुर
बड़सर थाना पुलिस ने क्षेत्र के बणी में एक दुकान से 150 ग्राम चरस और 50 हजार नगदी बरामद की है. मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बड़सर थाना पुलिस टीम ने क्षेत्र के बणी में शनिवार को दबिश दी. इस दौरान दुकान के मालिक विक्रम सिंह पुत्र सुखराम गांव हरलोह पंचायत कनोह के कब्जे से 150 ग्राम चरस और 50 हजार नगदी बरामद की. पुलिस टीम ने बड़सर थाना में तैनात एस आई त्रिलोक की अगुवाई में चरस और नगदी को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया.
डीएसपी हमीरपुर रेनू शर्मा ने कहा कि बड़सर थाना पुलिस ने क्षेत्र में एक दुकानदार के कब्जे से 150 ग्राम चरस और 50 हजार नकदी बरामद की है. मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.