हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्यास पुल से कूदे बुजुर्ग का तीसरे दिन भी नहीं मिल पाया कोई सुराग, सर्च ऑपरेशन जारी

हमीरपुर जिले के सुजानपुर के तहत ब्यास पुल से नदी में छलांग लगाने वाले वृद्ध का तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है. नदी में पानी का तेज बहाव के कारण सर्च अभियान में बाधा आ रही है.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jul 14, 2019, 7:17 PM IST

हमीरपुर: जिले के उपमंडल सुजानपुर के तहत ब्यास पुल से नदी में छलांग लगाने वाले वृद्ध का तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है. नदी में ज्यादा पानी होने के कारण प्रशासन और पुलिस को रेस्कयू करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि शुक्रवार दोपहर को सुजानपुर ब्यास पुल से एक वयोवृद्ध ने छलांग लगा दी थी. छलांग लगाने की सूचना मिलते ही सुजानपुर पुलिस एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस द्वारा सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है, लेकिन ब्यास नदी के पानी का तेज बहाव के कारण सर्च अभियान में बाधा आ रही है.

घटनास्थल की तस्वीर

ये भी पढे़ं-ब्यास नदी में कांगड़ा के वृद्ध ने लगाई छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सुजानपुर पुलिस लगातार अलग-अलग टीमें बनाकर सर्च अभियान चला रही हैं. वहीं, दूसरी ओर जिला कांगड़ा थाना लंबा गांव की टीम भी अपने स्तर पर जांच में जुट गई है.सुजानपुर पुलिस की 2 टीमें सर्च अभियान के लिए बनाई गई हैं, जो ब्यास पुल के साथ-साथ भलेठ पुंग खड्ड और इसके साथ-साथ आगे वाले क्षेत्र में सर्च अभियान चलाए हुए है.

वीडियो

वहीं, डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखनपाल का कहना है कि कि सुजानपुर पुलिस लगातार सर्च अभियान में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं-VIRAL VIDEO: जब आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यशाला हुई आयोजित, तो नाचने से खुद को नहीं रोक पाए अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details