हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में तैनात एक आउटसोर्स सफाई कर्मचारी ने शनिवार को अपने आप पर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि वरिष्ठ कर्मचारियों से तंग आकर ही सफाई कर्मी ने यह प्रयास किया है.
स्थानीय लोगों ने हमीरपुर सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति का बयान दर्ज किया. पुलिस को दिए गए बयान में व्यक्ति ने कहा है कि गलती से उस पर तेल गिर गया था.
कर्मचारी की पहचान मोहनलाल निवासी टिक्कर खत्रियां के रूप में हुई है. बता दें कि इससे पहले भी एनआईटी में कर्मचारी वेतन भक्तों को लेकर हड़ताल कर चुके हैं और सोर्स कंपनियों के माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं इन कर्मचारियों की प्रताड़ना की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं.
सदर थाना हमीरपुर के थाना प्रभारी संजीव गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की तरफ से इस तरह की सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने पर तेल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया है,लेकिन व्यक्ति ने बयान दिया है कि गलती से उसके ऊपर तेल गिर गया था. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस आगामी जांच में जुटी है.