हमीरपुरः कुछ दिन पहले दिल्ली में 90 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए नाइजीरियन नागरिक ने पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं. आरोपी का पासपोर्ट भी नहीं पाया गया है और वीजा भी एक्सपायर होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते पुलिस ने मामले में फॉरेनर्स एक्ट की विभिन्न धाराओं को भी जोड़ लिया है.
इसके अलावा इस मामले में नारकोटिक्स सेल शिमला ने भी आरोपी से पूछताछ की है. इसको पूछताछ में आरोपी ने हवाला को लेकर भी बड़े खुल खुलासे किए हैं. बताया रहा है कि हवाला के जरिए ही चिट्टे के कारोबार को बाहरी देशों से इंडिया में ऑपरेट किया जा रहा है. इसके लिए तस्कर इंटरनेट को सहारा बना कर ऑनलाइन कॉलिंग और वीडियो कॉल से कार्य को अंजाम दे रहे हैं.