हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर कॉलेज को सरकार से मिली NOC, इन विषयों में MSc कर सकेंगे छात्र - हमीरपुर कॉलेज

प्रदेश के विद्यार्थियों को बॉटनी और जूलॉजी विषय में एमएससी करने के लिए एचपीयू और बाहरी राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा. शैक्षणिक सत्र 2019-20 से हमीरपुर के नेताजी सुभाष चंद्र मेमोरियल कॉलेज अणु में बॉटनी और जूलॉजी में एमएससी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

पीजी कॉलेज हमीरपुर.

By

Published : Feb 10, 2019, 4:48 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश के विद्यार्थियों को बॉटनी और जूलॉजी विषय में एमएससी करने के लिए एचपीयू और बाहरी राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा. शैक्षणिक सत्र 2019-20 से हमीरपुर के नेताजी सुभाष चंद्र मेमोरियल कॉलेज अणु में बॉटनी और जूलॉजी में एमएससी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

पीजी कॉलेज हमीरपुर.

गौरतलब है कि वर्तमान समय में प्रदेश के चुनिंदा कॉलेजों में ही बॉटनी और जूलॉजी में एमएससी की पढ़ाई हो रही है. लिमिटेड सीट्स होने के चलते प्रदेश के विद्यार्थियों को राज्य के बाहर पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था. अब हमीरपुर कॉलेज में इन विषयों की पढ़ाई शुरू होने से प्रदेश के मध्य जोन व निचले क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.

बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल कॉलेज हमीरपुर ने कुछ महीने पहले इन दो विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एचपीयू को आवेदन प्रेषित किया था. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन की तरफ से एफीलिएशन फीस भी जमा करवा दी गई थी. जिसके बाद प्रदेश सरकार की तरफ से कॉलेज को इन विषयों में पीजी शुरू करने के लिए एनओसी भी दी जा चुकी है.

नेताजी सुभाष चंद्र मेमोरियल कॉलेज अणु हमीरपुर के प्रधानाचार्य हरदेव जम्वाल ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन ने औपचारिकता पूरी कर ली हैं. सरकार की ओर से कॉलेज को जूलॉजी और बॉटनी में 30-30 सीट स्वीकृत की गई है. जल्द टीम कॉलेज का दौरा करेगी और उम्मीद है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में दोनों कोर्स में पीजी कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी.

जानकारी देते पीजी कॉलेज हमीरपुर के प्रधानाचार्य.

हालांकि, इन विषयों में प्रवेश के लिए प्रदेश विश्वविद्यालय के एंट्रेंस परीक्षा ही माध्यम होगी. प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के बाद ही विद्यार्थियों को सीट्स एलॉट होंगी.

इन जिलों के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
हमीरपुर जिला के इस लीड कॉलेज में बॉटनी और जूलॉजी में पीजी शुरू होने से प्रदेश के मध्य जोन व निचले क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. इसमें कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, ऊना और चंबा के विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details