हमीरपुर: प्रदेश के विद्यार्थियों को बॉटनी और जूलॉजी विषय में एमएससी करने के लिए एचपीयू और बाहरी राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा. शैक्षणिक सत्र 2019-20 से हमीरपुर के नेताजी सुभाष चंद्र मेमोरियल कॉलेज अणु में बॉटनी और जूलॉजी में एमएससी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.
गौरतलब है कि वर्तमान समय में प्रदेश के चुनिंदा कॉलेजों में ही बॉटनी और जूलॉजी में एमएससी की पढ़ाई हो रही है. लिमिटेड सीट्स होने के चलते प्रदेश के विद्यार्थियों को राज्य के बाहर पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था. अब हमीरपुर कॉलेज में इन विषयों की पढ़ाई शुरू होने से प्रदेश के मध्य जोन व निचले क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.
बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल कॉलेज हमीरपुर ने कुछ महीने पहले इन दो विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एचपीयू को आवेदन प्रेषित किया था. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन की तरफ से एफीलिएशन फीस भी जमा करवा दी गई थी. जिसके बाद प्रदेश सरकार की तरफ से कॉलेज को इन विषयों में पीजी शुरू करने के लिए एनओसी भी दी जा चुकी है.