हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज में नए अस्पताल का काम शुरू, हॉस्पिटल को 4 स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी मिले

भोरंज में जहां नए अस्पताल का काम शुरू हो गया है. इसके लिए 12 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई.वहीं, चार स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलने से मरीजों को इलाज के लिए हमीरपुर नहीं जाना पड़ेगा. दो स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने ज्वाइन कर लिया.

4 स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिले
New hospital work started in Bhoranj

By

Published : Aug 10, 2020, 9:56 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज की जनता को अब नए अस्पताल भवन के निर्माण से बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए 12 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. पिछले कई वर्षों से अस्पताल की अनदेखी हो रही थी. अस्पताल में पर्याप्त कमरे न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पूर्व में इस अस्पताल में महज 21 बिस्तरों का प्रावधान था जिस कारण अन्य मरीजों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर जाना पड़ता थाय अब नए अस्पताल भवन में 100 बिस्तरों का प्रावधान किया गया.

इस भवन का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलान्यास भी कर दिया. अस्पताल निर्माण कार्य के प्रथम चरण में 6 करोड़ 34 लाख 80 हजार 327 रुपये का खर्च किए जाएंगे, जिसमें भवन की पांच मंजिल बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्था, ग्राउंड फ्लोर में ओपीडी, पहली मंजिल में लेबर रूम, लिफ्ट व 50 बिस्तरों का प्रावधान किया जाएगा. पुराने भवन को डिस्मेंटल कर भूमि को समतल किया जाएगा.

नहीं जाना पड़ेगा हमीरपुर

सिविल अस्पताल चिकित्सकों की कमी से जूझ रही जनता को अब चार स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिल गए है. इन चिकित्सकों की तैनाती होने से जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. यहां रोज करीब 500 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की मांग लोग काफी समय से कर रहे थे. डॉक्टरों की कमी के कारण यहां की 33 पंचायतों के लोगों को इलाज के लिए हमीरपुर जाना पड़ता था. अब चार विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होने के बाद लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. सिविल ऑर्थो और मेडिसन के दो विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ज्वाइन कर लिया. इससे पूर्व अस्पताल में बाल रोग और स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती हुई .

नए भवन का काम शुरू

बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने बताया अस्पताल में ऑर्थो व मेडिसिन के चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है ताकि, लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इधर-उधर न जाना पड़े. पूर्व में भी दो विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ज्वाइन कर चुके हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अमर सिंह भाटिया ने बताया कि भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया. जल्द पूरा कर दिया जाएगा ताकि, लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. विधायक कमलेश कुमारी ने बताया अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर रखा.

ये भी पढ़ें:पढ़ाई से भटक रहे बच्चों के लिए मनोदर्पण प्रोग्राम होगा शुरू, शिक्षा मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details