भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज में विधायक कमलेश कुमारी की ओर से प्रेस को जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ऐतिहासिक निर्णय हुए हैं. अनुच्छेद-370 हटाने की बात हो, चाहे राम मंदिर की बात हो मोदी सरकार की ओर से देश के किसानों के उत्थान के लिए किसान सम्मान निधि जैसी महत्वपूर्ण योजना चलाई गई. इसके अलावा कोरोना संकटकाल में कामगार विभाग के माध्यम से पंजीकृत मजदूरों के खातों में सीधे धनराशि डाली गई, एडवांस पेंशन दी गई और स्वरोजगार के लिए कई प्रकार की नीतियां मोदी सरकार ने बनाई. इसके अलावा प्रदेश की जयराम सरकार ने बीते ढाई वर्षों में प्रदेश में इतिहास रचा है. उन्होंने कई प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए और साथ ही कोरोना काल में उनका योगदान अति सराहनीय रहा.
कोरोना से राहत एवं बचाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का अवार्ड मिला यह हिमाचल के लिए गौरव का पल है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भोरंज विधानसभा क्षेत्र में अच्छा विकास हुआ है. हर तरफ पक्की सड़कें बनी है और भोरंज विधानसभा क्षेत्र की कई वर्षों से लंबित मांगें पूरी हुई है. साथ ही उन्होंने आम जनमानस से अपील की है की कोरोना से बचने के लिए पहले से अधिक सावधानी अपनाएं और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने अवश्य कार्यों का निपटान करें. इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर व मंडल महामंत्री चमन ठाकुर व अशोक ठाकुर उपस्थित रहे.
कमलेश कुमारी ने कहा कि नए कार्यकाल में अनुच्छेद-370 और धारा-35 ए को समाप्त करना, तीन तलाक कानून और नागरिक संशोधन कानून बनाना, जहां मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देखा जा सकता है. वहीं, अदृश्य शत्रु के रूप में सामने आए कोरोना वायरस के संक्रमण से देशवासियों को बचाने की चुनौतियों का सामना भी सफलतापूर्वक कर रही है. यही कारण है कि आज वैश्विक आपदा की घड़ी में संसार भर ने भारत को रोल मॉडल के रूप में स्वीकार किया.