हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सर्वसम्मति से बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी के प्रधान बने जगदेव सिंह ठाकुर

जगदेव सिंह ठाकुर को सर्वसम्मति से प्रसिद्ध मंदिर दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ का प्रधान चुनाव चुनाव गया है. नवनिर्वाचित प्रधान जगदेव सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यकारिणी पांच वर्ष के लिए चुनी गई है और समय पूरा होने पर 3 माह में चुनाव करवाने होंगे. नई कार्यकारिणी मंदिर के विकास में अपना पूरा योगदान करेगी.

Jagdev Singh Thakur
बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी के जगदेव सिंह ठाकुर बने प्रधान.

By

Published : May 4, 2020, 7:33 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के प्रसिद्ध मंदिर दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ में कार्यकारिणी के सातवें चुनाव कै. राजेंद्र सिंह गारला पूर्व प्रधान हनोह की अध्यक्षता में संपन्न हुए. जिसमें जगदेव सिंह ठाकुर को प्रधान और भरत राज व दलीप सिंह को उपप्रधान चुनाव गया.

उपप्रधान सूबेदार ज्ञान चंद व अनन्त राम, महासचिव हेम राज बिमल, सचिव मुनि लाल, कोषाध्यक्ष भरत राज व दलीप सिंह, मुख्य सलाहकार तारा चन्द कौंडल, तकनीकी सलाहकार सन्तोष ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य प्रभु राम, विवेक सकलानी, वतन सिंह, बलदेब सिंह, सजंय कुमार, भानु प्रताप सिंह, निर्मला देवी, आमी चन्द, कै. राजेन्द्र सिंह, मेहर सिंह इत्यादि को सर्वसम्मति से चुना गया.

कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने ईमानदारी से मंदिर के विकास कार्यों को करवाने की शपथ ली. इस मौके पर सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा गया. नवनिर्वाचित प्रधान जगदेव सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यकारिणी पांच वर्ष के लिए चुनी गई है और समय पूरा होने पर 3 माह में चुनाव करवाने होंगे. नई कार्यकारिणी मंदिर के विकास में अपना पूरा योगदान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details