हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के इंडोर स्टेडियम में उपकरणों की कमी जल्द ही पूरी होगी. कॉलेज प्रबंधन की तरफ से शिक्षा विभाग को इस बारे में प्रपोजल भेज दिया गया है. जिस पर विभाग की तरफ से स्वीकृति मिल गई है. कुछ एक उपकरण विभाग ने उपलब्ध करवा दिए हैं, जबकि अधिकतर उपकरण जल्द ही विभाग की तरफ से इस इंडोर स्टेडियम में उपलब्ध होंगे.
प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि कॉलेज की तरफ से प्रपोजल भेजा गया है जल्द ही तमाम उपकरण इंडोर स्टेडियम में उपलब्ध होंगे कुछ एक उपकरण कॉलेज की मांग पर उपलब्ध करवाती दिए गए हैं. बता दें कि इसी महीने 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया था.