हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

8 साल में भी B.Tech नहीं हुई पूरी तो HPTU दे रहा है गोल्डन चांस, चार विषयों तक की मिलेगी छूट

4 से अधिक विषयों में फेल होने वाले विद्यार्थियों को यह गोल्डन चांस नहीं मिलेगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के तहत प्रदेश भर में 44 निजी और सरकारी कॉलेज चल रहे हैं. जिनमें हजारों विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

HPTU is giving opportunity for students of B.Tech degree

By

Published : Jun 20, 2019, 3:18 PM IST

हमीरपुरः 4 साल की बीटेक डिग्री को 8 साल में भी पूरा न कर पाने वाले विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर एक गोल्डन चांस देगा. यह गोल्डन चांस उन विद्यार्थियों को दिया जाएगा जो 4 या 4 से कम विषयों में फेल है.

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)

4 से अधिक विषयों में फेल होने वाले विद्यार्थियों को यह गोल्डन चांस नहीं मिलेगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के तहत प्रदेश भर में 44 निजी और सरकारी कॉलेज चल रहे हैं. जिनमें हजारों विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

बीटेक कोर्स को पूरा करने के लिए विद्यार्थियों को 4 से 8 साल का समय दिया जाता है यदि 8 साल तक किन्हीं कारणों से विद्यार्थी डिग्री पूरी नहीं कर पाते हैं तो उन्हें पूर्व में गोल्डन चांस नहीं दिया जाता था, लेकिन अब तकनीकी विश्वविद्यालय ने इन छात्रों को एक मौका दिए जाने का निर्णय लिया है.

तकनीकी विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दे दी गई है. अब 8 वर्ष के बावजूद भी डिग्री कोर्स पूरा न कर पाने वाले विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है कि वह अधिक से अधिक 4 विषयों में एग्जाम देकर अपनी डिग्री पूर्ण कर ले. तकनीकी विश्वविद्यालय के इस निर्णय से प्रदेश भर में सैकड़ों विद्यार्थियों को फायदा मिलने की उम्मीद है.

वीडियो

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के डीन अकादमिक एवं जनसंपर्क अधिकारी कुलभूषण चंदेल का कहना है कि निर्धारित 8 साल में भी डिग्री पूरा न कर पाने वाले विद्यार्थियों को तकनीकी विश्वविद्यालय एक गोल्डन चांस दे रहा है. उन्होंने कहा कि अकादमिक परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. चार या इससे कम विषयों में फेल विद्यार्थी गोल्डन चांस के लिए पात्र होंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details