हमीरपुर: मेवा-लगवालती पेजयल योजना पांच दिनों से बिजली कटौती के चलते ठप पड़ी हुई है. जानकारी के मुताबिक इसमे भोरंज की 33 पंचायतों के अलावा टौणीदेवी और भोटा इलाके में भी पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है.
जानकारी के मुताबिक यह परियोजना प्रदेश की पहली कम्प्यूटराइज्ड पेयजल योजना है. पिछले पांच दिनों से यह बिजली कटौती और कम वोल्टेज होने से ठप पड़ी है. साल में कई बार विद्युत आपूर्ति की वजह से पानी की सप्लाई क्षेत्र में प्रभावित होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जाखू के पास बनी यह पेजयल स्कीम सूखे क्षेत्रों के लिये बानी थी. उस समय इसे भोरंज सब डीविजन ने बनाया, लेकिन बनने के बाद इसे ऊहल सब डीविजन को सौंप दिया गया. अब जब भोरंज डीविजन बन गया है तो लोगों की मांग है कि इस स्कीम को भोरंज डीविजन को सौंपा जाए, ताकि यह सही ढंग से चल सके.