हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कोरोना से हो रही मौतों पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

By

Published : Apr 5, 2021, 5:24 PM IST

हिमाचल में रविवार को 10 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि यदि अधिक उम्र के लोग संक्रमित हो रहे है तो घर पर रहने की बजाए समय पर अस्पताल आएं. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मरीजों को समय रहते रेफर करने के लिए एंबुलेंस की सुविधा का इंतजाम भी दुररूत करने के निर्देश दिए गए है.

Health department Hamirpur news, स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर न्यूज
फोटो.

हमीरपुर:प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का ग्राफ बढ़ने से अब स्वास्थ्य विभाग चैकन्ना हो गया है. सभी जिलों को अब सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए है. पिछले कुछ दिनों में हमीरपुर के साथ ही प्रदेशभर कोरोना संक्रमण से कई लोगों की मौतें हुई हैं.

रविवार को 10 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि यदि अधिक उम्र के लोग संक्रमित हो रहे है तो घर पर रहने की बजाए समय पर अस्पताल आएं. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मरीजों को समय रहते रेफर करने के लिए एंबुलेंस की सुविधा का इंतजाम भी दुररूत करने के निर्देश दिए गए है.

वीडियो.

अधिक सावधानी बरतने की जरूरत

एमएस मेडिकल कॉलेज हमीरपुर आरके अग्निहोत्री ने कहा कि निदेशालय की तरफ से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं. लोगों को जागरूक किया जाए. प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. ऐसे में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. जरूरत पड़ने पर मरीजों को समय पर रेफर करने के निर्देश भी प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा एंबुलेंस की व्यवस्था पर सीएमओ स्तर पर करने की गाइडलाइन भी जारी की गई है.

कोरोना वैक्सीनेशन पर भी जोर

गौरतलब है कि प्रदेशभर पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण तीव्र गति से बढ़ा है. ऐसे में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. संक्रमण पर नियंत्रण के लिए विभाग प्रयास करने में जुटा है. इसके लिए जहां एक ओर टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है तो वहीं, दूसरी ओर कोरोना वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-निगम का संग्राम: वोटिंग से पहले पालमपुर से ग्राउंड रिपोर्ट, किसमें कितना है 'दम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details