हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर वॉर्ड नंबर-8 का दंगल, समस्याओं के अंबार प्रत्याशी चुनावी मैदान में तैयार

By

Published : Jan 7, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 9:00 PM IST

वॉर्ड-नंबर 8 में रहने वाले लोगों का कहना है कि बीते 10 सालों से उन्होंने सीएम से लेकर मंत्रियों को पत्र लिखे पर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. वहीं, उनके चुने हुए प्रतिनिधि कभी फिल्ड में नहीं दिखे. लोगों का कहना है कि कमेटी उनसे टैक्स भी वसूल करती है पर सुविधाएं नहीं देती.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर का वॉर्ड-नंबर 8 चुनावी दृष्टि से भावी पार्षदों के लिए रणभूमि बना है. इस वॉर्ड से इस बार सबसे अधिक आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. क्षेत्रफल की दृष्टि से नगर परिषद हमीरपुर का ये दूसरा सबसे बड़ा वॉर्ड है. यहां पर समस्याओं का भरमार है. नगर परिषद हमीरपुर के इस वॉर्ड में ग्रामीण क्षेत्र भी आते हैं. समस्याएं इतनी हैं कि हर गली मोहल्ले की हालत दयनीय है.

लोगों में रोष

वॉर्ड-नंबर 8 में रहने वाले लोगों का कहना है कि बीते 10 सालों से उन्होंने सीएम से लेकर मंत्रियों को पत्र लिखे पर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. वहीं, उनके चुने हुए प्रतिनिधि कभी फिल्ड में नहीं दिखे. लोगों का कहना है कि कमेटी उनसे टैक्स भी वसूल करती है पर सुविधाएं नहीं देती.

वीडियो रिपोर्ट.

वॉर्ड नंबर-8 की मुख्य समस्याएं

इस बार नगर परिषद हमीरपुर का वॉर्ड नंबर-8 चुनावी दृष्टि से हॉट सीट बना हुआ है. यहां लोगों के मुद्दे बहुत हैं, लेकिन हल कोई नहीं है. यहां लोगों की मुख्य समस्याएं पानी की निकासी, पेयजल पाइप लाइन की समस्या, सफाई व्यवस्था न होना, उबड़-खाबड़ तंग रास्ते, कच्ची सड़कें, जल भराव, सीवरेज की समस्या प्रमुख चुनावी मुद्दे हैं.

घर-घर जाकर प्रत्याशी मांग रहे वोट

10 जनवरी को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 8 जनवरी को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. ऐसे में प्रत्याशी लोगों के घर जाकर उनका कीमती वोट देने की अपील कर रहे हैं. वॉर्ड नं-8 में 2200 के करीब मतदाता हैं.

अब हर प्रत्याशी वॉर्ड को चकाचक करने का दावा कर रहा है. हर घर को सीवरेज व्यवस्था से जोड़ने के वादे किए जा रहे हैं. हालांकि ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि किस प्रत्याशी को इस बार जनादेश मिलता है, लेकिन हर एक प्रत्याशी वॉर्ड को आदर्श बनाने की बात कह रहा है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details