हमीरपुर:कोरोना काल में सभी शिक्षण संस्थानों को प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुसार बंद रखा गया है, लेकिन इस कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में विद्यार्थियों से इंटरनेट और संस्थान एवं लाइब्रेरी सिक्योरिटी, ट्यूशन फीस समेत 7500 रुपए अतरिक्त शुल्क मांग लिया है.
25 मई तक जारी किया अल्टीमेटम
गौरतलब है कि प्रदेश भर में सभी शिक्षण संस्थान बंद होने के बावजूद विश्वविद्यालय कैंपस में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शुल्क जमा करवाने के लिए 25 मई तक का अल्टीमेटम जारी कर दिया है. हालांकि विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के इस फरमान का विरोध करना शुरू कर दिया है.
भारी-भरकम फीस चुकाने में विद्यार्थी असमर्थ
विद्यार्थियों का कहना है कि जब घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं तो अतिरिक्त शुल्क किस बात का जमा करवाया जाएगा. कोरोना काल में कई लोगों के कारोबार चौपट हो गए और कई लोगों की नौकरियां भी चली गईं. ऐसे में सभी विद्यार्थियों ने इस भारी-भरकम फीस को चुकाने में अपनी असमर्थता जताई है.