हमीरपुर:हिमाचल कांग्रेस सरकार के पहले बजट में हमीरपुर जिले को मिली सौगातों से जिला वासी गदगद हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए जिले को एक-दो नहीं बल्कि कई सौगातें दी हैं. जिला मुख्यालय में 10 करोड़ की लागत से हेलीपोर्ट का निर्माण, नादौन में प्रदेश का पहला ई बस डिपो, एडीबी की फंडिंग से हमीरपुर में 251 करोड़ से पर्यटन विकसित, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नर्सिंग कॉलेज शुरू करने का ऐलान, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कैजुअल्टी विभाग को इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में अपग्रेड, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 50 करोड़ की लागत से कैंसर केयर के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तथा न्यूक्लियर मेडिसिन डिपार्टमेंट की स्थापना, सभी मेडिकल कॉलेजों में पेट स्कैन की सुविधा का तोहफा पहले बजट में हमीरपुर जिले के लोगों को दिया है.
विधायक आशीष शर्मा ने बजट को बताया एतिहासिक:विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को ऐतिहासिक और दूरदर्शी बजट पेश किया है. हमीरपुर में बस अड्डा और हेलीपोर्ट की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने हमीरपुर वासियों की चिरलंबित मांग को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में न्यूक्लियर मेडिकल साइंस विभाग, नर्सिंग कॉलेज और पेट स्कैन की सुविधा की घोषणा कर जिले को स्वास्थ्य की दृष्टि से और मजबूती प्रदान करने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की गारंटी अनुसार कर्मचारियों को ओपीएस देने और महिलाओं को 1500-1500 रुपए देने के लिए बजट में प्रावधान किया है. विधायक ने कहा कि मार्च 2026 तक हिमाचल को ग्रीन राज्य बनाने के लिए ऐतिहासिक निर्णय बजट में लिए गए हैं.