हमीरपुर: सीएमओ कार्यालय हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की मासिक बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस बैठक में पिछले 5 महीने की विभाग की गतिविधियों को रिव्यू किया गया. इस दौरान बरसात के दौरान संभावित रोगों के प्रति सचेत रहने पर चर्चा की गई. बैठक में जलजनित रोगों से बचाव के लिए डबल सैंपलिंग करने का बड़ा निर्णय विभाग ने लिया है. आमतौर पर स्वास्थ्य विभाग जल शक्ति विभाग के पानी के सैंपल की रिपोर्ट को रिव्यू करता है, लेकिन जिले में पिछले दिनों नादौन एरिया में आंत्रशोथ और टौणी देवी क्षेत्र में पीलिया फैलने के चलते यह निर्णय लिया गया है.
निर्णय के मुताबिक विभाग की टीमें जल शक्ति विभाग के पानी के सैंपल का रिव्यू करने के साथ नियमित तौर पर खुद भी सैंपल एकत्र कर इसकी जांच करेंगी. इस बैठक में आयुष्मान भवः कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई. 17 सितंबर से पूर्व इस कार्यक्रम के संबंधित प्रशिक्षण को पूरा करने के निर्देश सभी खंड विकास अधिकारियों को दिए गए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा.