हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में होम आइसोलेशन किट बांटने का अभियान शुरू, विधायक ने सीएमओ कार्यालय से की शुरूआत

हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से होम आइसोलेशन किट बांटने का अभियान शुरू किया. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का होम आइसोलेशन किट के लिए धन्यवाद किया है. 3 दिन पहले मुख्यमंत्री ने शिमला से यह किट लॉन्च की थी.

hamirpur-mla-narendra-thakur-
फोटो

By

Published : May 26, 2021, 6:45 PM IST

हमीरपुरःकोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली होम आइसोलेशन किट का वितरण हमीरपुर जिला में भी बुधवार से शुरू कर दिया गया है. हमीरपुर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से होम आइसोलेशन किट बांटने का अभियान शुरू किया.

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का होम आइसोलेशन किट के लिए धन्यवाद करते हैं. 3 दिन पहले मुख्यमंत्री ने शिमला से यह किट लॉन्च की थी जो बुधवार को हमीरपुर पहुंच चुकी है. पहले यह किट गंभीर रोगियों को दी जाएगी व उसके बाद अन्य संक्रमित रोगियों को भी यह किट प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि संक्रमित रोगियों के लिए यह किट काफी लाभदायक होगी.

वीडियो..

जानकारी के मुताबिक होम आइसोलेशन किट में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ थर्मामीटर, च्यवनप्राश, काढ़ा, सैनिटाइजर, मास्क, मल्टी विटामिन और कैल्शियम एवं विटामिन सी की गोलियां एवं अन्य आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ अन्य सभी जरूरत की वस्तुएं शामिल हैं. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करें.

ये भी पढ़ें:27 मई को दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details