हमीरपुरःकोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली होम आइसोलेशन किट का वितरण हमीरपुर जिला में भी बुधवार से शुरू कर दिया गया है. हमीरपुर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से होम आइसोलेशन किट बांटने का अभियान शुरू किया.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का होम आइसोलेशन किट के लिए धन्यवाद करते हैं. 3 दिन पहले मुख्यमंत्री ने शिमला से यह किट लॉन्च की थी जो बुधवार को हमीरपुर पहुंच चुकी है. पहले यह किट गंभीर रोगियों को दी जाएगी व उसके बाद अन्य संक्रमित रोगियों को भी यह किट प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि संक्रमित रोगियों के लिए यह किट काफी लाभदायक होगी.