हमीरपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव रोकने के लिए लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर के अधिकारियों ने केमिस्ट एसोसिएशन हमीरपुर के साथ मिलकर एक बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर चर्चा की गई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए हर केमिस्ट शॉप पर पोस्टर लगाए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से केमिस्ट को सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना सोनी ने कहा कि चिकित्सकों के साथ मिलकर केमिस्ट एसोसिएशन हमीरपुर के साथ बैठक की गई है. हर केमिस्ट शॉप पर पोस्टर लगाए जाएंगे. यह सामग्री विभाग की तरफ से केमिस्ट को उपलब्ध करवाई जाएगी. इससे लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक किया जा सके.
बता दें कि पोस्टर लगाने के साथ ही केमिस्ट अपनी शॉप पर आने वाले लोगों को पर्चे भी वितरित करेंगे. इससे लोग कोरोना के लक्षणों और बचाव से जागरूक होंगे. स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना वायरस से बचाव को लेकर काम कर रहा है. इस कड़ी के तहत वर्कशॉप और जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन भी ब्लॉक और उपमंडल स्तर पर बीमारी से बचाव के काम करने में जुटा है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा: प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल