हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सुजानपुर चौगान में शुरू हुआ घास कटाई का काम, नप कर्मचारियों सहित जुटे स्थानीय लोग

By

Published : Jul 24, 2020, 9:57 PM IST

सुजानपुर टीहरा के बड़े मैदान की हालत दयनीय बनी हुई है. चौगान में जंगली घास का उगना शुरू हो गया है. जिससे चौगान की सुंदरता को ग्रहण लग गया है. लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन ने चौगान की घास उखाड़ने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन घास उखाड़ने का कार्य कछुआ गति से चल रहा है.

सुजानपुर चौगान मैदान
सुजानपुर चौगान मैदान

सुजानपुर: जिला हमीरपुर के उपमंडल सुजानपुर टीहरा के चौगान की हालत दयनीय बनी हुई है. चौगान में जंगली घास का उगना शुरू हो गया है, जिससे इसकी सुंदरता को ग्रहण लग गया है.

वहीं, अब यह चौगान बाहर से आने वाले लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है कि प्रदेश सरकार इस चौगान की दयनीय हालत की सुध क्यों नहीं ले रही है. लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन ने चौगान की घास उखाड़ने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन घास उखाड़ने का कार्य कछुआ गति से चल रहा है. जिससे एक तरफ तो घास काटी जा रही है, तो दूसरी तरफ उगना शुरू हो जाती है.

वीडियो.

बता दें कि होली उत्सव के दौरान करोड़ों रुपए की कमाई करने वाला चौगान बदहाली के आंसू बहाने पर मजबूर हो गया है. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि घास उखाड़ने का व्यवस्था और रखरखाव के लिए माली की नियुक्ति होना चाहिए, जिससे चौगान की सुंदरता बनी रहेगी.

एसडीएम सुजानपुर शिल्पा ने बताया कि जल्द ही घास उखाड़ने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा और चाैगान की रखरखाव के लिए बजट का भी प्रावधान किया गया है. लोगों से भी एसडीएम ने आग्रह किया कि सुजानपुर के चौगान में उगी घास को निकालने के लिए वह प्रशासन का सहयोग करें. एसडीएम की अपील के बाद जिसके चलते स्थानीय लोगों सहित नगर परिषद के कर्मचारी चौगान के घास की कटाई में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

पढ़ें:नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला बना कोरोना हॉटस्पाट, एक साथ 20 मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details