हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिर्फ चुनावी मौसम में ही कांगड़ा का दौरा करते हैं सीएम जयराम: जीएस बाली

रविवार को हमीरपुर दौरे के दौरान पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने जयराम सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. जीएस बाली ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनावों में ही कांगड़ा का का रुख करते हैं. कांगड़ा को बड़ा उपहार देने का दावा भी किया था, लेकिन सीट जीतने के बाद अभी तक कांगड़ा के लोग इस उपहार का इंतजार कर रहे हैं.

GS Bali
जीएस बाली

By

Published : Feb 7, 2021, 5:57 PM IST

हमीरपुर: ऊपरी हिमाचल और निचले हिमाचल के सियासी समीकरणों पर हमेशा ही प्रदेश के नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी रहती है. रविवार को हमीरपुर दौरे पर पहुंचे सूबे के पूर्व परिवहन मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता जीएस बाली ने इन सियासी समीकरणों को एक बार फिर से हवा दे दी. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांगड़ा दौरे के दौरान मंडी और कांगड़ा के एक साथ चलने के वक्तव्य पर टिप्पणी की है.

कांगड़ा के लोगों को अब भी उपहार का इंतजार

एक सवाल के जवाब में पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिर्फ चुनाव के समय ही कांगड़ा का रुख करते हैं. बात अगर उपचुनाव की करें तो उन्होंने धर्मशाला में खुले मंच से कहा था कि आप धर्मशाला की सीट दें. इस दौरान सीएम ने कांगड़ा को बड़ा उपहार देने का दावा भी किया था, लेकिन सीट जीतने के बाद अभी तक कांगड़ा के लोग इस उपहार का इंतजार कर रहे हैं.

वीडियो.

सरकारी योजनाएं कुछ क्षेत्रों तक सीमित

जीएस बाली ने कहा कि जिस क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री योजनाएं ला रहे हैं वह उसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन योजनाओं का लाभ पूरे प्रदेश को मिलना चाहिए, किसी क्षेत्र विशेष में नहीं. सरकार की योजनाएं दो या तीन क्षेत्र में पूरी तरह से केंद्रित हैं जो की चिंता का विषय है.

पढ़ें:जीएस बाली का बड़ा बयान, बोले- निचले इलाके से होना चाहिए सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details