हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनता के हितों के साथ सरकार को नहीं कोई सरोकार, झूठे प्रचार के दम पर जीतना चाहती है चुनाव: पठानिया

पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप पठानिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है.

kuldeep pathaniya on jairam government

By

Published : Oct 14, 2019, 1:30 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 2:01 PM IST

हमीरपुर: धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के बाद हमीरपुर लौटे पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप पठानिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है. सरकार झूठे प्रचार के दम पर चुनाव जीतना चाहती हैं.

कुलदीप पठानिया ने कहा कि सरकार को लोगों के दुखों से कोई लेना देना नहीं है. सरकार ने लोगों के हितों लिए कोई भी काम नहीं कर रही है. पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप पठानिया ने निजी अस्पताल में अध्यापिका की मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं. कुलदीप पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनना चाहिए था, लेकिन उन्होंने अपना रुट ही बदल दिया. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने भी मौके पर जाना ठीक नहीं समझा. लोगों के दुख में सरकार के चुने हुए नुमाइंदे शरीक न हो यह बेहद ही शर्मनाक बात है. बता दें कि निजी अस्पताल में हुई अध्यापिका की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया था. विरोध प्रदर्शन को तेज होने और भारी हंगामे के कारण सीएम का धर्मशाला जाते समय रूट बदल दिया गया था. प्रदर्शन को शांत करवाने के दौरान एक पुलिस अधिकारी को हवा में रिवालवर भी लहरानी पड़ी थी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: NIT हमीरपुर में सफाई कर्मचारी आत्महत्या के प्रयास पर राजेंद्र राणा ने प्रबंधन पर लगाए आरोप

Last Updated : Oct 14, 2019, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details