सुजानपुर:कोविड-19 गाइडलाइंस का प्रतिबद्ध होकर पालन करना ही अपने आप, परिवार और अपने आस पड़ोस को कोरोना महामारी के खतरे से सुरक्षित रखने का एकमात्र सर्वोत्तम उपाय है. वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए यह बात कही है.
कोरोना की दूसरी लहर ने देश में पैदा की मुश्किलें
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश में मुश्किलें पैदा कर हाहाकार मचा रखा है. इसके चलते प्रदेशवासियों के फायदे और हित में ही सरकार को कर्फ्यू व अन्य सख्त पाबंदियां लागू करने के लिए बाध्य होना पड़ा है.
नियमों की करें पालना
प्रेम कुमार धूमल ने लोगों को फेस मास्क पहनने, बार बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के साथ-साथ बिना किसी अति आवश्यक काम से यहां वहां न घूमने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर प्रचंड रूप दिखा ही रही थी. वहीं, अब देश के स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा अगले तीन चार महीनों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आने के अनुमान लगाए जाने की सूचनाएं मिल रही हैं.
तीसरी लहर का सामना करना कठिन
पूर्व मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब हम महामारी की दूसरी लहर से ही खुद को सुरक्षित नहीं कर पाए हैं, तब कोरोना महामारी की तीसरी लहर का सामना करना ऐसे में बहुत कठिन हो जाएगा. महामारी की दूसरी लहर अभी तक जी का जंजाल बनी हुई है और भोले भाले लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो रहे हैं.
प्रेम कुमार धूमल ने लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सब लोग वैक्सीनेशन करवाएं और खुद को सुरक्षित बनाएं. उन्होंने कहा कि क्या पता कोरोना महामारी की तीसरी लहर आए और लोगों के जीवन को खतरे में डाल दे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश दोनों सरकारें कोविड-19 प्रभावित लोगों को उचित सहायता और सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं. सरकार काफी समय से लोगों से खुद को कोविड-19 के खतरे से सुरक्षित रखने की अपील कर रही हैं. ऐसे में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अपनी खुद की भलाई और सुरक्षा के लिए सब लोग उचित सावधानी बरतें और बिना किसी बहुत जरूरी काम से घरों से न निकलें.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां