हमीरपुर: जिले के सभी स्कूल प्रबंधनों को स्कूलों में इको क्लब गठन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इको क्लब का गठन होने के बाद स्कूलों को पांच-पांच हजार रुपये की ग्रांट जारी की जाएगी. जिले के करीब 250 स्कूलों में पहले ही इको क्लब का गठन किया जा चुका है.
बता दें कि स्कूलों में इको क्लब के गठन के लिए विभाग ने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है. इको क्लब के गठन का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करना है. इको क्लब के माध्यम से पर्यावरण को लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढे़ं-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में भुट्टिको उत्पाद की धूम, डीसी ऋचा वर्मा ने बांधे तारीफ के पुल