हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Dhumal Vs Jairam Ramesh: एक मुलाकात में दूर हुए जयराम और धूमल के गिले शिकवे, अब नहीं लगेंगे कचहरी के चक्कर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 10:19 PM IST

कांग्रेस और बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं के गिले शिकवे एक मीटिंग में दूर हो गए हैं. दरअसल दोनों नेताओं के बीच पिछले 8 सालों से एक केस कोर्ट में चल रहा है. क्या है मामला ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Dhumal Vs Jairam Ramesh).

Dhumal Vs Jairam Ramesh
एक मुलाकात में दूर हुए जयराम और धूमल के गिले शिकवे

हमीरपुर: एक ही मुलाकात में भाजपा और कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के गिले शिकवे दूर कर दिए हैं. दोनों नेताओं में कुछ घंटे तक चली इस मुलाकात से कोर्ट कचहरी के चक्कर छूट गए हैं. शनिवार देर शाम 9:00 बजे कांग्रेस के बड़े नेता समझौता करने के इरादे से ही भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात करने पहुंचे. धूमल के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित सरकारी विश्राम गृह में दोनों बड़े नेताओं की मुलाकात हुई. दोनों ने इस मुलाकात में अपने गिले शिकवे भुला दिए हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश शनिवार देर रात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात करने के लिए उनके गांव समीरपुर पहुंचे. दरअसल दोनों नेताओं के बीच पिछले 8 सालों से एक मसला कोर्ट में चल रहा है. मामले में समझौते के इरादे से ही कांग्रेसी दिग्गज जयराम रमेश पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात करने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-Murder in Guwahati: युवक ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

क्या था मामला?:हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के धर्मशाला स्टेडियम को लेकर जमीन लीज के मामले में जयराम रमेश ने गंभीर आरोप पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे तत्कालीन सांसद एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए थे उसे वक्त अनुराग ठाकुर एचपीसीए के प्रदेश अध्यक्ष भी थे. 2 अगस्त 2015 को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गंभीर आरोप लगाए थे तो वहीं, अगले ही दिन 3 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रेस वार्ता कर आरोपों का जवाब दिया था और उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान ही जयराम रमेश के खिलाफ मानहानि का दावा करने का भी ऐलान कर दिया था. अपने दावे के मुताबिक ही पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने मानहानि का दावा किया और अब 8 साल बाद दोनों नेताओं में समझौता होने को लेकर सहमति बन गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश

ये भी पढ़ें-IAS IPS Cricket Match: शिमला में IAS और IPS अधिकारियों के बीच हुआ टी-20 मैच, आईएएस-इलेवन रही विजेता, सीएम सुक्खू ने किया सम्मानित

अदालत में जवाब देते हुए जयराम रमेश ने यह तो मान लिया था कि उन्होंने ऐसी पत्रकार वार्ता की है, लेकिन वह पेशी पर हाजिर नहीं हुए. इस मामले में पेशी पर गैर हाजिर रहने पर अदालत की तरफ से कांग्रेसी नेता जयराम रमेश को जुर्माना भी लगाया गया था. जब वह पेशी में हाजिर नहीं हुए तोउन्हें ₹5000 का जुर्माना भी माननीय अदालत द्वारा लगाया गया था. इसके बाद जब जयराम रमेश कोर्ट में पेश हुए तो उन्होंने कोर्ट आग्रह किया था कि वह स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से मुलाकात कर इस विषय पर बात करेंगे.

शनिवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश इसी सिलसिले में समीरपुर पहुंचे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात कर इस मुद्दे पर बात की. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयराम रमेश ने लिखित रूप में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से 2015 में की गई उस पत्रकार वार्ता में लगाए झूठे और आरोपों के ऊपर खेद प्रकट किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं में सुलह हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कुमार धूमल ने कांग्रेसी नेताजय राम रमेश के खेद करने पर इस केस को आगे नहीं ले जाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-Editorial on Freedom of Press in India : स्वस्थ प्रजातंत्र के लिए स्वतंत्र मीडिया का होना जरूरी

Last Updated : Oct 8, 2023, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details