हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी के जन्मदिन पर पूर्व सीएम धूमल ने बांटे फल, कहा- देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर

सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने डॉक्टर लश्करी राम सिविल हॉस्पिटल टौणीदेवी में मरीजों को फल वितरित किए. धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है. देश ने पिछले 5 सालों में नई उंचाइयों को हासिल किया है.

dhumal distributed fruits

By

Published : Sep 16, 2019, 6:38 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 7:39 PM IST

हमीरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने डॉक्टर लश्करी राम सिविल हॉस्पिटल टौणीदेवी में मरीजों को फल वितरित किए. इस मौके पर उन्होंने मरीजों का हाल-चाल भी जाना.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है. देश ने पिछले 5 सालों में नई ऊंचाइयों को हासिल किया है. उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. इसके साथ ही देश के विकास के लिए सराहनीय फैसले पिछले कार्यकाल में दिए गए हैं.

धूमल ने कहा कि इस कार्यकाल की शुरुआत में ही मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाकर ऐतिहासिक कार्य किया है. मोदी सरकार के इस फैसले से दशकों से चली आ रही समस्या का समाधान हुआ है. साथ ही पीएम मोदी ने देश में लोगों की भलाई के लिए आयुष्मान भारत उज्जवला योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं.

ये भी पढ़ें: लापरवाही: दर्द निवारक दवाइयों के साथ मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कैल्शियम की गोलियों का भी टोटा

Last Updated : Sep 16, 2019, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details