हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नादौन में डायरिया फैलने की जांच का जिम्मा ENC शिमला को सौंपा, 7 दिन में सौंपेंगे रिपोर्ट

नादौन में डायरिया फैलने के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने क्षेत्र का दौरा किया और जल शक्ति विभाग के इंजीनियर इन चीफ ईएनसी शिमला को इस मामले में जांच के निर्देश दिए. जो 7 दिन के भीतर सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे. (Deputy CM Mukesh Agnihotri Visit Hamirpur) (Diarrhea cases in Nadaun) (Mukesh Agnihotri on Diarrhea cases)

Mukesh Agnihotri on Diarrhea cases.
नादौन में डायरिया फैलने की जांच का जिम्मा ENC शिमला को सौंपा.

By

Published : Feb 1, 2023, 5:34 PM IST

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री.

हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन में डायरिया फैलने के मामले की जांच जल शक्ति विभाग के इंजीनियर इन चीफ ईएनसी शिमला करेंगे. 7 दिन के भीतर इंजीनियर इन चीफ इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे. नादौन में डायरिया प्रभावित क्षेत्र और पेयजल योजना के मुख्य स्त्रोत कुनाह खड्ड का दौरा करने के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने यह बड़ा बयान दिया है. जल शक्ति विभाग का जिम्मा डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के पास है.

ऐसे में दूषित जल की वजह से सैकड़ों लोगों के बीमार होने पर वह खुद पेयजल योजना का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों पेयजल योजनाओं के प्रति जवाबदेही तय करते हुए खनन पर एफआईआर पुलिस में करवाने के आदेश जारी किए हैं. पेयजल योजना के निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि निरीक्षण में पाया गया है कि यहां पर अवैज्ञानिक और अवैध तरीके से खनन किया गया है, जिस वजह से पेयजल योजना प्रभावित हुई और जल भी दूषित हुआ है.

नादौन में डायरिया फैलने के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने क्षेत्र का किया दौरा.

उन्होंने कहा कि यहां पर पेयजल योजना के पास अब भी गंदगी देखी जा सकती है. खनन के वजह से जलस्तर कम हुआ है और पेयजल योजना तक पानी पहुंचाने के लिए नाली खोदनी पड़ी है. मामले की जांच के आदेश देने के साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में यह भी कहा है कि प्रदेश में किसी भी पेयजल योजना के नजदीक खनन होने नहीं दिया जाएगा. खनन होने पर पुलिस में एफआईआर करवाने का जिम्मा विभाग के अधिकारियों का होगा. खनन पर नजर रखने के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीओ और एक्सईएन पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे.

जल शक्ति विभाग के इंजीनियर इन चीफ ईएनसी शिमला को इस मामले में जांच के दिए निर्देश.

यदि संबंधित अधिकारियों के अधीन आने वाली पेयजल योजनाओं के पास खनन होने के बावजूद विभाग और पुलिस को सूचित नहीं किया है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुकेश अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि पेयजल योजना के साथ ही विभिन्न सरकारी संपत्तियों को भी खनन के नुकसान से बचाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं और लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह विधानसभा क्षेत्र है ऐसे में उनके दिशानिर्देशों के मुताबिक ही आगामी कार्य किया जाएगा.

ENC शिमला को 7 दिन के भीतर सरकार को सौंपनी होगी रिपोर्ट.
पानी के सैंपल की रिपोर्ट आने में लगातार देरी, हर सवाल का बस खनन ही एक जवाब- गौरतलब है कि जिला मुख्यालय हमीरपुर में अधिकारियों से बैठक के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने डायरिया फैलने का कारण खनन माना था. मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने यह माना था कि यहां पेयजल योजना खनन के कारण प्रभावित हुई है जिस वजह से जल दूषित हुआ है हालांकि अभी तक इन पेयजल योजनाओं के पानी के सैंपल की डिटेल एनालिसिस रिपोर्ट आना बाकी है. रिपोर्ट आने से पहले ही विभाग डायरिया फैलने का कारण खनन के कारण बारिश में जमा हुए पानी का पेयजल योजना में मिलना ही मान रहे हैं. बीमारी फैलने के 5 दिन के बाद ही अभी तक पानी के सैंपल की डिटेल एनालिसिस रिपोर्ट नहीं आई है जबकि 973 लोग अभी तक इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें:अवैध व अवैज्ञानिक खनन के चलते दूषित हुआ जल, एक करोड़ की लागत से लगाया जाएगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट: अग्निहोत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details