सुजानपुर: हमीरपुर-सुजानपुर मार्ग पर लगभग 10 करोड़ की लागत से पुंग खड्ड के उपर बन रहे पुल का निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है. पुल का काम दिसंबर 2020 तक पूरा हो जाएगा. इस पुल के निर्माण से पालमपुर, संधोल, जयसिंहपुर के लोगों को लाभ पहुंचेगा.
बता दें कि इस जगह पर अंग्रेजों के समय पुल का निर्माण किया गया था, हालांकि लोकनिर्माण विभाग इस पुल की मरम्मत भी समय-समय पर करता रहा है, लेकिन बढ़ते ट्रैफिक को देखते अब यह पुल भारी भरकम वाहनों की मार झेलने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल पुल की रेलिंग दोनों तरफ से टूट चुकी है.