हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लंबलू क्षेत्र में पुल के नीचे मृत मिले व्यक्ति की गई थी हत्या, जांच में जुटी पुलिस - himachal pradesh hindi news

हमीरपुर के लंबलू क्षेत्र में पुल के नीचे मृत मिले व्यक्ति की हत्या की गई थी. डेडबॉडी मिलने के दूसरे दिन पुलिस ने जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

case of deadbody found under a bridge in lambloo
फोटो.

By

Published : Oct 1, 2020, 8:23 PM IST

हमीरपुर:सदर थाना हमीरपुर के तहत पड़ते लंबलू क्षेत्र में पुल के नीचे मृत मिले व्यक्ति की हत्या की गई थी. डेडबॉडी मिलने के दूसरे दिन पुलिस ने जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

मामले की पूरी तरह तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा कि आखिरकार व्यक्ति का मर्डर क्यों किया गया. बीते बुधवार के दिन ही लंबलू क्षेत्र में पुल के नीचे व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. घासनियों से घाट काटने गए लोगों ने जब शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी, उसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा.

जानकारी के अनुसार मृतक के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 26 सितंबर 2020 को शाम के समय एक व्यक्ति निवासी घुमारीं अपने दो अन्य साथियों इनके घर आया. इसके बाद इसके भाई को नौकरी करवाने के लिए साथ ले गया.

28 सितंबर 2020 को इसकी भाई से फोन पर बातचीत होती रही, लेकिन बाद में उसका फोन स्विच आफ हो गया. 29 सितंबर को शिकायतकर्ता अपनी माता के साथ उस व्यक्ति के घर घुमारी गया तथा भाई के बारे में पूछने लगे, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया.

30 सितंबर 2020 को इन्हें पता चला कि लंबलू की तरफ पुलिस को शव मिला है. जब इन्होंने शवगृह में जाकर देखा तो शव इसके भाई का था. इसके बाद इन्होंने व्यक्ति की हत्या का अंदेशा जताया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. कार्तिकेन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस मामला दर्जकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details