हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत अमरोह में एक पंचायत सचिव शराब के नशे में धुत होकर पंचायत घर में पहुंच गया. पंचायत में काम करवाने के लिए पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दी और विभाग ने मामला पर थाना पुलिस को इस बारे में सूचित किया. पुलिस ने मेडिकल करवाकर आरोपी सचिव के सैंपल ले लिए हैं. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है.
आरोपी के ब्लड सैंपल एफएसएल लैब को भेजे जाएंगे. इसके बाद फाइनल रिपोर्ट आने के बाद हमीरपुर थाना पुलिस इस मामले को विभाग को हैंड ओवर करेगी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को खंड विकास अधिकारी हमीरपुर अभिनीत कात्यायन ने पंचायत सचिव का मेडिकल करवाने के लिए पुलिस को जानकारी दी. 2 बजे के करीब पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया.