हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शराब के नशे में धुत होकर पंचायत में पहुंचा सचिव, पुलिस ने जांच के लिए भेजा आरोपी का ब्लड सैंपल

गुरुवार को खंड विकास अधिकारी हमीरपुर अभिनीत कात्यायन ने पंचायत सचिव का मेडिकल करवाने के लिए पुलिस को जानकारी दी. 2 बजे के करीब पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया.

शराब के नशे में धुत होकर पंचायत में पहुंचा सचिव बीडीओ

By

Published : Jun 13, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 7:20 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत अमरोह में एक पंचायत सचिव शराब के नशे में धुत होकर पंचायत घर में पहुंच गया. पंचायत में काम करवाने के लिए पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दी और विभाग ने मामला पर थाना पुलिस को इस बारे में सूचित किया. पुलिस ने मेडिकल करवाकर आरोपी सचिव के सैंपल ले लिए हैं. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है.

आरोपी के ब्लड सैंपल एफएसएल लैब को भेजे जाएंगे. इसके बाद फाइनल रिपोर्ट आने के बाद हमीरपुर थाना पुलिस इस मामले को विभाग को हैंड ओवर करेगी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को खंड विकास अधिकारी हमीरपुर अभिनीत कात्यायन ने पंचायत सचिव का मेडिकल करवाने के लिए पुलिस को जानकारी दी. 2 बजे के करीब पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया.

खंड विकास अधिकारी हमीरपुर अभिनीत कात्यायन ने बताया कि पंचायत सचिव को कार्यालय में शराब के नशे में पाया गया. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.
सदर थाना हमीरपुर के कार्यकारी एसएचओ सब इंस्पेक्टर सोहन सिंह का कहना है कि मामले में जांच अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आरोपी सचिव का मेडिकल करवाया है. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है वहीं आरोपी के ब्लड सैंपल को जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा जा रहा है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद मामला विभाग को हैंडओवर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं मिलने से गुस्साई भीड़ ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, आंदोलन की दी चेतावनी

Last Updated : Jun 13, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details