हमीरपुरःनगर निगम पालमपुर के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बड़ा बयान दिया है. लखनपाल ने आरोप लगााते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है. नगर निगम चुनाव में प्रदेश की बीजेपी सरकार शासन की शक्तिओं का दुरूपयोग कर रही है, लेकिन इसके बावजूद इस चुनाव में कांग्रेस ही जीत हासिल करेगी. कांग्रेस पार्टी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
पढ़ें : बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र से तैयार किया अपना संकल्प पत्र: राणा
बीजेपी की हार तय
विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच चुनाव कराने को भी गलत बताया. लखनपाल ने कहा कि कोरोना की दूसरी स्ट्रेन खतरनाक है. विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का प्रकोप और अधिक बढ़ सकता है. ऐसे में नगर निगम चुनाव को लेकर सरकार ने जल्दबाजी की है.
इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि अब जब अधिसूचना जारी हो चुकी है, तो सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. विधायक ने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह से नगर निगम के चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन बीजेपी के इन मंसूबों को साकार नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ेंः14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन