हमीरपुर: संसदीय सीट हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपना नामांकन भर दिया है. नामांकन के दौरान अनुराग ठाकुर के साथ सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और वरिष्ठ नेता शांता कुमार भी मौजूद रहे.
बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने भरा नामांकन, सीएम सहित कई दिग्गज रहे मौजूद - अनुराग ठाकुर
नामांकन भरने से पहले अनुराग ठाकुर ने समीरपुर स्थित अपनी कुलदेवी अवाहदेवी के मंदिर में पूजा अर्चना की, पूजा करने के बाद अनुराग ठाकुर काफिले के साथ हमीरपुर के लिए रवाना हुए. जगह-जगह लोगों ने अनुराग ठाकुर का स्वागत किया.
नामांकन दाखिल करते भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर
इसके बाद एनआईटी हमीरपुर के गेट से गांधी चौक तक बीजेपी ने रैली भी निकाली. रैली में सीएम जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह भी मौजूद थे. गांधी चौक पर एक जनसभा को भी संबोधित किया गया. बता दें कि कांग्रेस ने हमीरपुर से रामलाल ठाकुर को मौदान में उतारा है. रामलाल ठाकुर वीरवार को अपना नामांकन भर चुके हैं.