हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Technical University Hamirpur: 14 दिनों से चल रही एबीवीपी की क्रमिक भूख हड़ताल, सरकार नहीं ले रही सुध

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थी परिषद 27 दिसंबर से लगातार अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहा है, लेकिन मांगों के समाधान (ABVP hunger strike in HPTU Hamirpur) को लेकर अभी तक प्रदेश सरकार ने कोई भी कदम नहीं उठाया है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं की क्रमिक भूख हड़ताल को चौदह दिन हो (ABVP protest in Hamirpur) गए हैं लेकिन उनकी किसी ने भी सुध नहीं ली है.

ABVP hunger strike in HPTU
एचपीटीयू हमीरपुर में एबीवीपी का प्रदर्शन

By

Published : Jan 18, 2022, 4:52 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के विद्यार्थियों की मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं की क्रमिक भूख हड़ताल चौदहवें दिन भी जारी रही. विद्यार्थी परिषद का आरोप है (ABVP hunger strike in HPTU Hamirpur) कि प्रदेश सरकार ने आज तक तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर को नजरअंदाज किया है. केवल फट्टे टांग कर बिना व्यवस्थाओं व सुविधाओं के तकनीकी विश्वविद्यालय चलाया जा रहा है जोकि छात्रों का शोषण है.

तकनीकी विश्वविद्यालय इकाई सचिव सौरभ शुक्ला ने कहा कि विश्विद्यालय में स्थाई कुलपति (Vice Chancellor issue in HPTU Hamirpur) व टींचिग व नॉन टीचिंग स्टाफ की स्थाई नियुक्ति की मांग सहित अन्य मांगों को (ABVP protest in Hamirpur) लेकर एबीवीपी ने आंदोलन छेड़ रखा है. मगर सरकार ने छात्र हितों की मांगों पर कोई ध्यान ही नहीं दे रही है.

एचपीटीयू हमीरपुर में एबीवीपी का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों से (students Demand in HPTU Hamirpur) वसूली जाने वाली भारी भरकम फीस को कम करने, सरकार द्वारा विवि को प्रतिवर्ष कम से कम 50 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाए, छात्रों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने‌ के लिए विद्यार्थी परिषद बीते कई दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार जल्द ही कोई फैसला नहीं लेती है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को उग्र करने से गुरेज नही करेगा और इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.

ये भी पढ़ें :Suspension of students of NSUI: विश्वविद्यालय में कुलपति संघ के एजेंडे को कर रहे लागूः कौल सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details