हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के विद्यार्थियों की मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं की क्रमिक भूख हड़ताल चौदहवें दिन भी जारी रही. विद्यार्थी परिषद का आरोप है (ABVP hunger strike in HPTU Hamirpur) कि प्रदेश सरकार ने आज तक तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर को नजरअंदाज किया है. केवल फट्टे टांग कर बिना व्यवस्थाओं व सुविधाओं के तकनीकी विश्वविद्यालय चलाया जा रहा है जोकि छात्रों का शोषण है.
तकनीकी विश्वविद्यालय इकाई सचिव सौरभ शुक्ला ने कहा कि विश्विद्यालय में स्थाई कुलपति (Vice Chancellor issue in HPTU Hamirpur) व टींचिग व नॉन टीचिंग स्टाफ की स्थाई नियुक्ति की मांग सहित अन्य मांगों को (ABVP protest in Hamirpur) लेकर एबीवीपी ने आंदोलन छेड़ रखा है. मगर सरकार ने छात्र हितों की मांगों पर कोई ध्यान ही नहीं दे रही है.