भोरंज /हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत जहां पंचायत प्रतिनिधियों ने चुनाव के लिए नामांकन भरना शुरू कर दिया है. वहीं, काई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरना भी शुरू कर दिए है. जहां वीरवार को 291 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे थे जो शुक्रवार को को बढ़कर 719 हो गए हैं. अभी शनिवार को भी नामांकन भरे जाने हैं और अभी और प्रत्याशियों के नामांकन भरने की संभावना है.
2 जनवरी तक अभी और नामांकन भरे जानें की है संभावना
जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी भोरंज राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार से पंचायत प्रतिनिधियों में वार्ड पंच, उपप्रधान, प्रधान, बीडीसी और जिला परिषद के नामाकन भरना शुरू हो गया है.
इसके तहत भोरंज में पहले और दूसरे दिन 719 प्रधान, उपप्रधान, बार्ड पंच, बीडीसी व जिला परिषद ने अपने नामांकन भरे, जिसमें प्रधान पद के लिए पहले दिन 156 और दूसरे दिन 120, उपप्रधान पद के लिए पहले दिन 117 और दूसरे दिन 95, वार्ड पंच 151, बीडीसी के लिए पहले दिन 13 और दूसरे दिन 57, जिला परिषद पद के लिए पहले दिन 5 और दूसरे दिन भी 5 उमीदवारों अपने नामांकन भरे हैं, हालांकि अभी नामांकन 2 जनवरी 2021 तारीख तक भरे जानें है. अभी और भी उम्मीदवार मैदान में उतरने वाले हैं.