हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंजः 2 दिन में 719 उम्मीदवार पंचायत प्रतिनिधियों ने भरे नामांकन, प्रचार में जुटे प्रत्याशी

उपमंडलाधिकारी भोरंज राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भोरंज में पहले और दूसरे दिन 719 प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच, बीडीसी और जिला परिषद ने अपने नामांकन भरे. एसडीएम राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार और शुक्रवार को 5 बजे तक 719 प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच, बीडीसी और जिला परिषद ने अपने नामांकन भरे.

उपमंडलाधिकारी भोरंज राकेश शर्मा
फोटो

By

Published : Jan 1, 2021, 8:30 PM IST

भोरंज /हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत जहां पंचायत प्रतिनिधियों ने चुनाव के लिए नामांकन भरना शुरू कर दिया है. वहीं, काई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरना भी शुरू कर दिए है. जहां वीरवार को 291 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे थे जो शुक्रवार को को बढ़कर 719 हो गए हैं. अभी शनिवार को भी नामांकन भरे जाने हैं और अभी और प्रत्याशियों के नामांकन भरने की संभावना है.

2 जनवरी तक अभी और नामांकन भरे जानें की है संभावना

जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी भोरंज राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार से पंचायत प्रतिनिधियों में वार्ड पंच, उपप्रधान, प्रधान, बीडीसी और जिला परिषद के नामाकन भरना शुरू हो गया है.

इसके तहत भोरंज में पहले और दूसरे दिन 719 प्रधान, उपप्रधान, बार्ड पंच, बीडीसी व जिला परिषद ने अपने नामांकन भरे, जिसमें प्रधान पद के लिए पहले दिन 156 और दूसरे दिन 120, उपप्रधान पद के लिए पहले दिन 117 और दूसरे दिन 95, वार्ड पंच 151, बीडीसी के लिए पहले दिन 13 और दूसरे दिन 57, जिला परिषद पद के लिए पहले दिन 5 और दूसरे दिन भी 5 उमीदवारों अपने नामांकन भरे हैं, हालांकि अभी नामांकन 2 जनवरी 2021 तारीख तक भरे जानें है. अभी और भी उम्मीदवार मैदान में उतरने वाले हैं.

जिन पंचायतों में पिछली बार सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुने गए हैं. उनमें मुकाबले और भी रोचक होने वाले हैं. फिलहाल उम्मीदवारों ने नामांकन भरने के साथ ही अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है.

वीरवार और शुक्रवार भरे 719 नामांकन

एसडीएम राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार और शुक्रवार को 5 बजे तक 719 प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच, बीडीसी और जिला परिषद ने अपने नामांकन भरे.

ये भी पढ़ेंः-डीसी किन्नौर ने BRO की 68वीं आरसीसी के साथ मनाया नववर्ष, जवानों को भेंट की मिठाईयां

ABOUT THE AUTHOR

...view details