हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिझड़ी में 39 प्रवासियों के भरे गए सैंपल, क्षेत्रवासियों की चिंताएं बढ़ीं

बड़सर के बिझड़ी ताल स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाहरी राज्यों से आए प्रवासियों के कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी प्रवासियों को ठेकेदार द्वारा क्वारंटाइन किया जाना था जबकि इन्हें विभिन्न घरों पर किराए पर ठहरा दिया गया है. लोगों ने इस पर रोष जताया है.

hamirpur coronavirus news
hamirpur coronavirus news

By

Published : Aug 11, 2020, 10:01 PM IST

बड़सर/हमीरपुरःउपमंडल बड़सर के बिझड़ी ताल स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बाहरी राज्यों से आए प्रवासियों के कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये सभी प्रवासी एक सप्ताह पहले बाहरी राज्यों से निजी बसों द्वारा क्षेत्र में पहुंचे हैं.

एकाएक इन प्रवासियों के क्षेत्र में पहुंचने पर हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग को इन्हें ट्रेस आउट करने में ही तीन से चार दिनों का समय लग गया था. बताया जा रहा है कि सभी प्रवासियों को ठेकेदार द्वारा क्वारंटाइन किया जाना था जबकि इन्हें विभिन्न घरों पर किराए पर ठहरा दिया गया है. लोगों ने इस पर रोष जताया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रवासियों को क्वारंटाइन करने का जिम्मा ठेकेदार का है, उन्हें घरों या गांव के आसपास ठहराना बिल्कुल ठीक नहीं है. ऐसे में अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो चिंताएं बढ़ सकती है.

वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम को इन प्रवासियों की खोजबीन में जुटीं तो उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद इन मजदूरों की लिस्ट बनाकर मंगलवार के दिन टेस्ट लिए गए हैं. उधर, बीएमओ बड़सर नरेश शर्मा का कहना है कि बिझड़ी में बाहर से आए सभी प्रवासियों के सैंपल लिए गए हैं. जल्द ही इनकी रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-मिशन रिपीट को दरकिनार कर लोगों को बीमारी से बचाए प्रदेश सरकार: अनीता वर्मा

ये भी पढ़ें-आग से झुलसी युवती की IGMC में तीन महीने बाद मौत, सेनिटाइज किए हाथों से जलाया था चूल्हा

ABOUT THE AUTHOR

...view details