बड़सर/हमीरपुरःउपमंडल बड़सर के बिझड़ी ताल स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बाहरी राज्यों से आए प्रवासियों के कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये सभी प्रवासी एक सप्ताह पहले बाहरी राज्यों से निजी बसों द्वारा क्षेत्र में पहुंचे हैं.
एकाएक इन प्रवासियों के क्षेत्र में पहुंचने पर हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग को इन्हें ट्रेस आउट करने में ही तीन से चार दिनों का समय लग गया था. बताया जा रहा है कि सभी प्रवासियों को ठेकेदार द्वारा क्वारंटाइन किया जाना था जबकि इन्हें विभिन्न घरों पर किराए पर ठहरा दिया गया है. लोगों ने इस पर रोष जताया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रवासियों को क्वारंटाइन करने का जिम्मा ठेकेदार का है, उन्हें घरों या गांव के आसपास ठहराना बिल्कुल ठीक नहीं है. ऐसे में अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो चिंताएं बढ़ सकती है.