हमीरपुर: टौणी देवी शिक्षा खंड के तहत राजकीय उच्च पाठशाला भरठियाण में फर्नीचर खरीद मामले में रिश्वत लेने वाले हेडमास्टर राज कुमार और शिक्षक सुशील कुमार को जिला कोर्ट ने गुरुवार को सर्शत जमानत दे दी है.
रिश्वत के आरोपी हेड मास्टर और अध्यापक को सशर्त मिली जमानत, सस्पेंड होने से बचे
फर्नीचर खरीद मामले में रिश्वत लेने वाले हेडमास्टर राज कुमार और शिक्षक सुशील कुमार को जिला कोर्ट ने गुरुवार को सर्शत जमानत दे दी है. जमानत मिलने के बाद दोनों आरोपी शिक्षक सस्पेंड होने से भी बच गए हैं.
जमानत मिलने के बाद दोनों आरोपी शिक्षक सस्पेंड होने से भी बच गए हैं. बचाव पक्ष के वकील ने बुधवार को कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. कोर्ट ने आरोपियों को बुधवार को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था. वहीं, गुरुवार को दोनों आरोपियों को विजिलेंस टीम ने फिर से कोर्ट में पेश किया.अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायधीश हमीरपुर की अदालत ने आरोपियों की बेल एपलिकेशन को सशर्त स्वीकार कर लिया है. दोनों आरोपी टीचर्स को रिश्वत मामले में विजिलेंस टीम को पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए हैं. डीएसपी विजिलेंस बीडी भाटिया ने बताया कि कोर्ट से आरोपियों को सशर्त जमानत मिल गई है.
उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक जसवंत सिंह ने कहा कि आरोपियों को निलंबित नहीं किया गया है. बता दें कि यदि 48 घंटे से अधिक समय तक कोई सरकारी कर्मचारी पुलिस कस्टडी में रहे तो उसे निलंबित कर दिया जाता है, लेकिन दोनों आरोपी शिक्षकों को 48 घंटे पूरा होने से पहले ही कोर्ट से जमानत मिल गई, जिसके चलते दोनों निलंबित होने से बच गए.