हमीरपुर: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के परीक्षा केंद्र में 10 स्कूलों के 12वीं कक्षा के छात्रों ने इग्लिश की परीक्षा दी.
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे. परीक्षार्थियों ने सीसीटीवी कैमरों की कड़ी निगरानी में यह परीक्षा दी है. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में खासा उत्साह देखा गया है.
अधिकतर बच्चों में अंग्रेजी विषय को लेकर तनाव रहता है, लेकिन परीक्षा के बाद बच्चे तनावमुक्त दिखाए दिए. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों ने आपस में चर्चा भी की. विद्यार्थी अनुज का कहना है कि परीक्षा काफी आसान थी और उनका एग्जाम काफी अच्छा रहा है. बता दें कि बाल स्कूल हमीरपुर में परीक्षा देने आए छात्रों को कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक किया गया, ताकि छात्र कोरोना वायरस से सुरक्षित बच सकें.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस को लेकर किन्नौर प्रशासन अलर्ट, बॉर्डर से आने वाले सभी मजदूरों की होगी जांच