चंबा:कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विजय सिंह मनकोटिया ने डलहौजी की विधायक आशा कुमारी (Congress Candidate from Dalhousie) सहित कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. डलहौजी में प्रेस वार्त के दौरान विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि मुझे भाजपा की ओर से पार्टी ज्वाइन करने का प्रस्ताव आया था और जिस मान सम्मान के साथ भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मुझे ये ऑफर, तो मैं तुरंत मान गया.
उन्होंने कहा कि आशा कुमारी (Vijay Singh Mankotia on MLA Asha Kumari) पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उन्होंने चुनाव आयोग को एक पत्र भेज कर पूछा है कि आखिर आपराधिक छवि के लोगों को क्यूं चुनाव में उतरने की इजाजत दी जाती है. उन्होंने कहा कि ओपीएस को एक चुनावी मुद्दा बना दिया गया है और इस मामले को खूब उछाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये मामला केन्द्रीय नेतृत्व तक पहुंच गया है और आशा है कि जल्द ही इस को लेकर कोई सकारात्मक निर्णय आएगा. लेकिन कांग्रेस इसे चुनावी मुद्दा बनाकर वोट बटोरना चाहती है.