चंबाःतीसा मुख्य मार्ग पर इन दिनों कार्य तेजी के साथ चला हुआ है. चंबा-तिस्सा मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य को लेकर काम जारी है. इस वजह से घंटों तक जाम लग रहा है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है.
पुखरी के समीप किया जा रहा सड़क को चौड़ा
पुखरी के समीप सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. इस दौरान 2 से ढाई घंटे जाम लगने से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. वाहन चालकों ने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि उन्हें राहत दिलाई जाए. जब वह सुबह चंबा के लिए निकलते हैं तो रास्ते 2 से ढाई घंटे जाम में फंसना पड़ता है. जिसके बाद देरी से जिला मुख्यालय पहुंचते हैं. हालांकि जब लोग अपने घरों को वापस जाते हैं तब भी यही हाल देखने को मिलता है.
ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ीं